उत्तराखंड जोशीमठ आपदा पीड़ितों को मिलेगा कितना मुआवजा पुनर्वास हेतु आदेश हुए जारी,,,,,

उत्तराखंड जोशीमठ आपदा पीड़ितों को मिलेगा कितना मुआवजा पुनर्वास हेतु आदेश हुए जारी,,,,,

उत्तराखंड जोशीमठ आपदा पीड़ितों को मिलेगा कितना मुआवजा पुनर्वास हेतु आदेश हुए जारी,,,,,

 

abpindianews ,जोशीमठ- जनपद चमोली के तहसील जोशीमठ की नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ में विगत दिनों से हो विषय:- रहे भू- धसाव के कारण प्रभावित भू-भवन स्वामियों / परिवारों के अध्यासन / विस्थापन हेतु विशेष पुनर्वास पैकेज एवं एकमुश्त ग्रान्ट दिये जाने के सम्बन्ध में। महोदय, कृपया उपर्युक्त विषयक अपने पत्र संख्या-197 / कैम्प कार्यालय जोशीमठ दिनांक 10. जनवरी, 2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से जनपद चमोली के तहसील जोशीमठ की नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ में विगत दिनों से हो रहे भूधसाव के कारण प्रभावित भू-भवन स्वामियों / परिवारों के अध्यासन / विस्थापन हेतु विशेष पुनर्वास पैकेज एवं एकमुश्त ग्रान्ट दिये जाने का अनुरोध किया गया है।

2- इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि जोशीमठ नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भू- धसाव के कारण प्रभावित भू-भवन स्वामियों / परिवारों को स्थाई अध्यासन / विस्थापन नीति तैयार होने से पूर्व पुनर्वास पैकेज हेतु अग्रिम धनराशि निम्न प्रकार दिये जाने की सहर्ष स्वीकृति श्री राज्यपाल प्रदान करते है:-

1. जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत भूधसाव के कारण प्रभावित भू-भवन स्वामियों / परिवारों को स्थाई अध्यासन / विस्थापन नीति तैयार होने से पूर्व अग्रिम धनराशि रू0 1,00,000/- (रू0 एक लाख मात्र) की जायेगी, जिसका समायोजन भविष्य में जो भी पुर्नवास / विस्थापन नीति निर्धारित की जायेगी, के पैकेज में से किया जायेगा।

2. उक्त धनराशि के अतिरिक्त प्रत्येक प्रभावित भू-भवन स्वामियों / परिवारों को अपने भवन के सामान की दुलाई एवं तत्कालिक आवश्यकताओं हेतु गैर समायोज्य एकमुश्त विशेष ग्रान्ट के रूप में रू० 50,000/- (रू0 पचास हजार मात्र) दी जायेगी। उक्तानुसार धनराशि आपदा प्रभावित भू-भवन स्वामियों / परिवारों को आवंटित किये जाने हेतु

3-धनराशि रू0 4500.00 लाख (रु० पैंतालिस करोड़ मात्र ) की धनराशि वित्तीय वर्ष 2022-23 में निम्नलिखित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन आपके निवर्तन पर रखे जाती है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share