उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने फिल्म अभिनेता “अक्षय कुमार”

abpindianews , देहरादून – बॉलीवुड खिलाड़ी और अभिनेता अक्षय कुमार आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए उत्तराखंड में हैं। वहीं आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से सीएम आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने अक्षय कुमार को उत्तराखंड की टोपी पहनाई और फूलों से उनका स्वागत किया साथ ही केदारनाथ धाम के प्रतिमूर्ति भी अक्षय कुमार को भेंट की।
उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार 
इस मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने अक्षय कुमार के सामने एक प्रस्ताव रखा। जिसको अक्षय कुमार ने स्वीकार कर लिया है। यानी अब उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार होंगे और वो यहां के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करते हुए दिखाई देंगे। अक्षय कुमार ने भी सीएम धामी से अनुरोध करते हुए कहा कि वो उत्तराखंड में एक घर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो देवभूमि के सुंदरता से काफी प्रभावित हुए हैं, साथ ही दोनों ने राज्य के पर्यटन और युवाओं के लिए विचार विमर्श किया।