उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का कनॉट पैलेस जल्द हो जायेगा जमींदोज बस रह जाएगी उसके साथ जुड़ी यादें
abpindianews, देहरादून- देहरादून स्थित कनॉट प्लेस, जो अपने आप में एक सदी का इतिहास लिए हुए है, बहुत जल्द जमींदोज हो जाएगा। इसे खाली कराने का काम शुरू होगा और बहुत जल्द इसे जमींदोज कर दिया जाएगा। 40 के दशक में देहरादून में इस इमारत के निर्माण के बाद यहां 150 से अधिक परिवार और 70 के करीब दुकानें हैं।
सन् 1930 से 40 के दशक में देहरादून की ये पहली इमारत थी जो तीन मंजिला बनी थी। उस वक्त देहरादून के धनी सेठ और बैंकर्स रहे मनसाराम ने दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर इसे बनवाया था। मनसाराम ने बॉम्बे से आर्किटेक्ट बुलाकर इस बिल्डिंग का निर्माण कराया था। इसके निर्माण के लिए सेठ मनसाराम ने भारत इन्स्योरेन्स से एक लाख 25 हजार रुपये लोन लिया था और इसे मुख्य रूप से विभाजन के समय यहां आने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया था। जिससे लोग यहां अपना व्यवसाय कर सकें। लेकिन अब इसे खाली करने और उसके बाद जमींदोज करने की कवायद तेज हो गई है।