उत्तराखंड कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई बड़े नेता हुए दिल्ली रवाना,,,
abpindianews,देहरादून – उत्तराखंड में भाजपा की नई सरकार बनाने को लेकर मंगलवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली रवाना हो गए हैं बताया जा रहा है कि दिल्ली में सरकार गठन और मंत्रिमंडल को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और संगठन महामंत्री अजय कुमार को भी दिल्ली बुलाया गया है।
बताया जा रहा है बैठक में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक ओर संगठन महामंत्री अजयकुमार शामिल होंगे। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और महासचिव (संगठन) बीएल संतोष मौजूद रहेंगे। कौन बनेगा मुख्यमंत्री के चयन हेतु कल ही उत्तराखंड में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।