उत्तराखंड आपदा आपरेट- 49 घंटे ,26 शव बरामद,176 लोग लापता,सुरंग में फंसे 35 लोगों के निकालने की मुहिम जारी, 13 गांवो तक पहुंचाया हेलीकॉप्टर से राशन,,,
abpindianews, चमोली- चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही के 40 घंटे बीत गए हैं । तबाही में 176 लोग लापता हुए हैं और अभी तक चले बचाव कार्य में 26 शब बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें से दो की शिनाख्त हो चुकी है , लापता 202 व्यक्तियों में से पांच व्यक्ति सोमवार को सुरक्षित लौट आए हैं, तपोवन विष्णु घाट परियोजना की एक सुरंग में फंसे करीब 35 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने के लिए सरकारी मशीनरी ने पूरी ताकत झोंक दी है। युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चला ।
एनडीआरफ ,आइटीबीपी, एसडीआरएफ सेना जिला प्रशासन की टीम ऑपरेशन में जुटी हैं ,सोमवार को सुरंग से 100 मीटर तक मलबा हटाया जा सका है, इससे आगे पैदल आवाजाही का प्रयास किया जा रहा है, वायु सेना ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटने का काम प्रारंभ कर दिया है, आपदा की वजह से तेरे गांव का संपर्क मुख्यालय से कट गया है, इन गांव में हेलीकॉप्टर के माध्यम से रसद, मेडिकल दवाई पहुंचाई जा रही है!
कल केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ,केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया।