उत्तराखंड,राज्य सरकार कर रही है कुम्भ मेले की उपेक्षा-हरीश रावत

उत्तराखंड,राज्य सरकार कर रही है कुम्भ मेले की उपेक्षा-हरीश रावत

abpindianews, हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री आज हरिद्वार दौरे पर हैं हरीश रावत ने सबसे पहले हर की पौड़ी पहुंचकर गंगा स्नान किया और मां गंगा में दुग्ध अभिषेक कर पूजा अर्चना की, इस मौके पर हरीश रावत ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं पहले से कहता आ रहा हूं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों कुंभ मेले की उपेक्षा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कुंभ मेले के दौरान स्थाई प्रकृति के लगभग कार्य हुए ही नहीं हैं लक्सर से लेकर देवप्रयाग तक का क्षेत्र स्थाई कार्यों से वंचित है। उन्होंने कहा कि हमारे बनाए हुए कार्यों पर ही सरकार ने रंग रोगन करा दिया है , मेले को लेकर हरिद्वार वासियों को बहुत अपेक्षा थी हम भी यह मानकर चल रहे थे कि केंद्र सरकार मेले के आयोजन को लेकर भारी भरकम बजट देगी, लेकिन केंद्र सरकार ने बजट ही नहीं दिया है ।

जिसके चलते राज्य सरकार ने भी कोई कार्य नहीं किया है दोनों सरकारों ने मिलकर कुंभ मेले की उपेक्षा की है राज्य सरकार ने तो मेले की अवधि और पर्वों को भी कम कर दिया है दोनों सरकार मेले को औपचारिकता बना देना चाहती हैं। जिसको लेकर आज मैं अपना दर्द बयां करने आया हूं। मैंने गंगा में स्नान करके अपनी व्यथा मां गंगा और देवी-देवताओं को सौंप दी है । हरीश रावत अखाड़ों में जाकर साधु संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share