उज्जैन स्थित श्री महाकाल शिवलिंग से हुबहू मिलता है हरिद्वार स्थित नीलेश्वर महादेव शिवलिंग
abpindianews,हरिद्वार(गौरव शर्मा), उज्जैन महाकाल मंदिर में उपस्थित श्री महाकाल शिवलिंग से हूबहू मिलता है हरिद्वार शिवालिक पर्वतमाला चंडी देवी रोपवे के समीप स्थित स्वयंभू नीलेश्वर महादेव शिवलिंग
उज्जैन श्री महाकाल मंदिर उपस्थित श्री महाकाल शिवलिंग की तरह हरिद्वार स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर में भी नीलेश्वर महादेव का नित्य अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाता है! प्रथम दृष्टया देखने पर नीलेश्वर महादेव स्थित शिवलिंग उज्जैन स्थित बाबा महाकाल जी के शिवलिंग से हुबहू मिलती है! लोकल शिव भक्तों के साथ साथ देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी नीलेश्वर महादेव के दर्शन, रुद्राभिषेक एवं पूजा पाठ कर कर अपने पापों से मुक्ति पाते हैं!