इंदिरा ह्रदयेश से माफी पर ये बात बोले बंशीधर भगत

इंदिरा ह्रदयेश पर दिए गए अपने बयान पर बोले बंशीधर भगत।

कहा मेरे कहने का ऐसा कोई तात्पर्य नही था, अगर इंदिरा हुई है आहत तो अपने शब्द लेता हूं वापस।

देहरादून(कमल खड़का)। इंदिरा ह्रदयेश पर बंशीधर भगत को आखिर वापस होकर माफी मांगनी ही पड़ गई।

हालांकि अपने उस बयान के बाद भगत ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था।

https://youtube.com/watch?v=C5Q8eIS0P2w%3Ffeature%3Doembed

लेकिन विपक्ष ने जिस तरह से इस मुद्दे पर उनकी घेरेबंदी तेज कर दी थी तो उसके3 बाद बुधवार शाम को उन्हें माफ़ी।मांगनी ही पड़ गई।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जारी अपने वीडियो संदेश में अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा हैंकि उनके कहने का ऐसा कोई आशय नही था।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा की उनके द्वारा भीमताल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में एक शब्द से नेता प्रतिपक्ष आहत हुई है ऐसा उनके संज्ञान में आया है।

जबकि उनका इसके पीछे कोई मंशा नही थी और यह उन्होंने सामान्य तौर पर कहा।

उन्होंने कहा कि वह तथा उनकी पार्टी महिलाओ के सम्मान के प्रति संकल्पित है।

उनके शब्द से अगर नेता प्रतिपक्ष को कोई कष्ट पंहुचा तो वह खेद प्रकट करते हुए अपने शब्द सम्मान सहित वापस लेते है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share