उत्तराखंड- अपने विवादित बयानों के चलते बीजेपी विधायक फिर सुर्खियों में

abpindianews, बीजेपी के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल अक्कसर अपने विबादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं हाल ही में किसान आंदोलन की बात करते करते विधायक जी अचानक चील की बात करने लगे आजकल उनका ये विबादित बयान सोशल मीड़िया पर खूब वायरल हो रहा है और फजीहत हो रही है देश की सत्ताधारी पार्टी और दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी का दंभ भरने वाली बीजेपी की।
एक विधायक जनप्रतिनिधि होता है और उसका चाल- चलन और बयानों के मायनें होते हैं साथ ही उससे शालीन आचरण की उम्मीद की जाती है लेकिन शायद देशराज के लिए बीजेपी का अनुशासन भी मायने नहीं रखता है, इसीलिए वो बार बार बिवादित बयान देकर अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं! जिससे प्रदेश में बीजेपी के साख एवं छवि दोनों प्रभावित होती है!