अपने फरमान से असहमत किसानों पर सरकार ने झूठे मुकदमे दाग दिए- राहुल गांधी
abpindianews, हरिद्वार – हरिद्वार चुनाव 2022 में कांग्रेस की चुनावी हवा को रफ्तार देने आज हरिद्वार पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि,,,, राजा चाहते हैं कि,, जनता उनके फैसलों के आगे कुछ ना बोले? उन्होने कहा कि किसानों ने इन सत्ताधारी एवं कार्यों का घमंड चूर किया है और इसी बात से नाराज होकर तानाशाह ने किसानों पर झूठे मुकदमे दाग दिए?
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद इन सभी झूठे मुकदमों को वापस लिया जाएगा और युवा मजदूर और गरीबों के लिए कार्य के लिए कार्य किया जाएगा साथ ही राहुल गांधी हरिद्वार में पहुंचे हैं जहां उन्होंने गंगा पूजन किया |