अपने पिता की अंतिम यात्रा में फूट-फूट कर रोए हार्दिक और क्रुणाल पंड्या
हार्दिक पंड्या हाल में ऑस्ट्रेलिया में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलकर घर लौटे थे। इस ऑलराउंडर के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या इस समय सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी में बड़ौदा की ओर से खेल रहे थे जो ये दुखद समाचार मिलने के बाद घर लौट गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या का शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हार्दिक के बड़े भाई और ऑलराउंडर क्रुणाल बड़ौदा की टीम को छोड़कर घर रवाना हो गए हैं। वह सैयद मुश्ताक अली टूर्नमेंट में खेल रहे थे। क्रुणाल अपने परिवार के पास चले गए हैं और इस वजह से वह टूर्नमेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे।
बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन (BCA) के सीईओ शिशिर हतंगड़ी ने इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कहा है, ‘हां, क्रुणाल पंड्या बबल से बाहर चले गए हैं। यह एक निजी क्षति है। बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन इस दुख की घड़ी में हार्दिक और क्रुणाल के साथ है।’
मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में क्रुणाल ने 3 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में क्रुणाल ने 76 रन की पारी खेली थी। बड़ौदा अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप सी में टॉप पर है।
पिता का जीवन में था अहम रोल
हार्दिक और क्रुणाल को एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का अहम रोल रहा। जिन्होंने इन दोनों भाइयों को कोई कमी महसूस नहीं होने दी। पिता ने दोनों भाइयों को बहुत कम उम्र में क्रिकेट सीखाने का काम शुरू किया था। इस दौरान उनके रिश्तेदारों ने इसपर काफी सवाल भी किए लेकिन पिता ने उनकी एक ना सुनी और वह अपने बेटों के भविष्य बनाने में लगे रहे।