मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के विभिन्न नगर निकायों एवं नगर पंचायतों की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओ को दी स्वीकृति

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के विभिन्न नगर निकायों एवं नगर पंचायतों की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओ को दी   स्वीकृति

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के विभिन्न नगर निकायों एवं नगर पंचायतों की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना एवं विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल के निर्माण के लिये कुल 28 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में रू0 4.82 करोड़ अवमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिषद्, धारचूला की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना एवं विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल के निर्माण के लिये प्रथम किश्त के रूप में रू0 32.46 लाख, नगर पालिका परिषद् चिन्यालीसौड के लिये रू0 31.86 लाख, उत्तरकाशी कलस्टर (उत्तरकाशी एवं गंगोत्री ) के लिए रू0 45.19 लाख, नगर पालिका परिषद्, टनकपुर कलस्टर (टनकपुर, बनबसा) के लिए रू0 73.79 लाख, नगर पालिका परिषद्, रामनगर के लिए रू0 89.88 लाख की स्वीकृति दी है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत, घनसाली की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना एवं विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में रू0 20.10 लाख, नगर पंचायत, चमियाला के लिए रू0 17.94 लाख, नगर पंचायत, सतपुली के लिये रू0 18.66 लाख, नगर पंचायत भिकियासैंण के लिये रू0 21.83 लाख, नगर पंचायत, शक्तिगढ़ के लिये रू0 16.82 लाख, नगर पंचायत, ऊखीमठ के लिये रू0 29.34 लाख, नगर पंचायत, गैरसैंण के लिये रू0 33.40 लाख, नगर पंचायत, रानीखेत-चिनियानौला के लिये रू0 29.95 लाख, नगर पंचायत, थराली के लिये रू0 20.72 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share