देहरादून , प्रिया रावत बनेगी एक दिन की मंडी समिति की अध्यक्ष
abpindianews, देहरादून , प्रिया रावत बनेगी एक दिन की मंडी समिति की अध्यक्ष ,मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान“ बेटियां हमारा अभियान को सम्मान करते हुऐ सृष्टि गोस्वामी को एक दिन का कार्यवाहक सीएम बनाया गया था। इस प्रेरणा से प्रेररित होकर मंडी उत्पादन समिति देहरादून के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने वार्ड नम्बर 99 नकरौदा निवासी प्रिया रावत को एक दिन के लिए मंडी उत्पादन समिति देहरादून के अध्यक्ष बनाये जाने का निर्णय लिया है। प्रिया रावत अपने एक दिन के कार्यकाल मंे कृषि विपणन मंडी कार्यो कृषक उत्पादकों की समस्या इतिआदि की समीक्षा करेेगी।आपको बता दें कि प्रिया रावत कृषि विज्ञान से स्नातक है और वर्तमान समय में शस्य विज्ञान में परास्नातक में अध्ययनरत है।