कुंभ 2021 निर्माण कार्य- जिन सड़कों पर दिन में ट्रैफिक के साथ बड़ी-बड़ी मशीनें दौड़ रही थी वह सड़कें इस वक्त 10:00 PM पर सुनसान पड़ी है?
abpindianews, ज्वालापुर , हरिद्वार मायापुरी के प्रमुख लोकल बाजारों में से एक ज्वालापुर कटहरा बाजार वर्तमान ट्रैफिक के दबाव में जहां दिन में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है! आज दिन में रेल पुलिस चौकी से फाटक चौक पर ब बनने वाली सड़क के चलते जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हरिद्वार के प्रमुख बाजार एवं कॉलोनियों से कनेक्टिविटी के चलते हैं इस रोड पर दिन में भारी ट्रैफिक का आवागमन रहता है!
एक और भरी ट्रैफिक की समस्या वही दूसरी ओर आज दिन में भारी भरकम मशीनों के साथ सड़क निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा था जिसके चलते वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था सरकार यदि नियमित समय में कुंभ कार्य को पूरा करने के लिए संकल्पित है तो शहर के व्यस्ततम मार्गों में दिन की जगह रात में कार्य होते जहां कार्य करने में उन्हें संध्या के इस वक्त ट्रैफिक की कोई समस्या नहीं होगी वही सड़क निर्माण एवं कुंभ 2021 से जुड़े अन्य सभी कार्यों को तय समय सीमा में तसल्ली पूर्वक पूर्ण किया जाना संभव हो सकता है!