एसपी देहात से मिले झबरेड़ा विधायक इकबालपुर मिल प्रबंधन पर लगाया किसानों के उत्पीड़न का आरोप
abpindianews, रूड़की– इकबालपुर शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न करने एवं उनके उत्पीड़न का आरोप लगाकर झबरेड़ा विधायक ने मिल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की इस संबंध में विधायक अपने समर्थकों के साथ एसपी देहात से मिले।
एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल को झबरेड़ा विधायक द्वारा सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड इकबालपुर शुगर मिल द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से मिल किसानों द्वारा भेजे गए करने का भुगतान नाम मात्र किया है!
शुगर मिल पर 2017-18 का 40 करोड से अधिक और 18- 19 का एक सौ चार करोड़ से अधिक 2020 और 21 का 86 करोड से अधिक कुल 231 करोड़ रुपए बकाया है। खाना खाकर मिल द्वारा गन्ने का भुगतान न करने के कारण क्षेत्र के कई किसान आर्थिक रूप से दयनीय स्थिति में और किसान मिल से अपना पैसा मांगते हैं तो मिल अधिकारी बकाया पैसा देने से साफ इनकार कर देते हैं। विधायक ने कहा कि मिल द्वारा निर्मित पीने को बाजार में बेचकर अच्छे धनराशि कमाए जा रही है लेकिन किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है आरोप लगाया कि जानबूझकर किसानों के साथ धोखाधड़ी और विश्वासघात करते हुए उनकी भारी धनराशि मिल प्रबंधन द्वारा हड़प ली गई है और किसान आत्महत्या तक को विवश हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस शुगर मिल द्वारा उत्तर प्रदेश व अन्य क्षेत्रों से गन्ना नगद खरीदा जा रहा है जबकि स्थानीय किसानों की बकाया धनराशि जानबूझकर नहीं की जा रही है विधायक ने एसपी देहात से मिल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।