उत्तराखंड,महाविद्यालय ओर डिग्री कॉलेज खोलने की तैयारी में प्रदेश सरकार
abpindianews, देहरादून। उत्तराखंड में महाविद्यालय और डिग्री कॉलेज को खोलने की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि 4 फरवरी को शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद प्रदेश के महाविद्यालय डिग्री कॉलेजों को खोलने लेकर तैयारियां की जा रही है ताकि छात्र कक्षाओं में उपस्थित हो सके धन सिंह रावत का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई ज्यादा कारगर साबित नहीं हुई है इसलिए जल्दी से डिग्री कॉलेज और महाविद्यालयों को खोलकर छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए एवं सभी प्रोटोकॉल को देखते हुए कॉलेजों को खोलने की तैयारी की जा रही है।