देहरादून- सूरज कोहली को मिली आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष चमोली की जिम्मेदारी
abpindianews, देहरादून– स्वभाव के धनी युवा नेता सूरज कोहली को आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष चमोली की अहम जिम्मेदारी दी गई है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल के सानिध्य में सूरज कोहली को युवा मोर्चा अध्यक्ष चमोली बनाया गया है।
गौरतलब है कि सूरज कोहली जनपद चमोली के पोखरी विकासखंड के सिमखोली गांव के मूल निवासी है। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा गोचर में प्राप्त करने के बाद डीएवी(पीजी) कॉलेज देहरादून से वकालत की परीक्षा पास की है। DAV PG College मैं आर्यन ग्रुप से जुड़े रहे और छात्र राजनीति में सक्रियता से छात्र हितों के लिए संघर्ष किया ।
साल 2019 के पंचायत चुनाव में विकासखंड पोखरी के थालाबैंड वार्ड से जिला पंचायत सदस्य के युवा प्रत्याशी रहे। उत्तराखंड में साल 2022 के विधानसभा चुनाव की मध्य नजर सूरज कोहली को अहम जिम्मेदारी दी गई है।
आगामी 2022 विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां अभी से तेज हो गई है जिसमें मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस आम आदमी पार्टी काफी सक्रियता से अब जनहित के मुर्दों को उठाने लगे हैं लेकिन जिस तरह से युवाओं का रुक आम आदमी पार्टी की ओर हो रहा है उससे स्पष्ट है कि साल 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस व सत्तारूढ़ पार्टी वीजेपी को बड़ी चुनौती मिलने वाली है।